Breaking News

लखनऊ में आप के ऑटो ऑक्सीजन एंबुलेंस सीज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी (आप) के ऑटो ऑक्सीजन एंबुलेंस सीज करने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आप की ओर से आरंभ की गई ऑक्सीजन एंबुलेंस को RTO ने चेकिंग में मानकों के अनुरूप नहीं पाया। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में उसके चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने दोनों ऑटो सीज कर दिए हैं।

aap auto ambulance news: aap auto ambulance seva ke do auto seej: आप आटो  एंबुलेंस सेवा के दो आटो सीज - Navbharat Times

आप ने अस्पताल तक जाने के लिए परेशान होने वाले लोगों के लिए ऑटो एंबुलेंस ऑक्सीजन सेवा शुरू की थी, जिसमें मुफ्त में लोग एंबुलेंस सेवा से अस्पताल जा सकते थे। साथ ही आप का यह भी दावा था कि इससे प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की वसूली से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। इस बीच आप प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने एक ट्वीट करते हुए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ऑक्सीजन सेवा के ऑटो और ड्राइवर के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। यूपी पुलिस ने लखनऊ पुलिस को जांच करने को कहा। इस पर लखनऊ पुलिस आयुक्त की ओर से सर्विलांस सेवा को जरुरी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Lucknow: Aap Launches Free Oxygen-free Auto Ambulance Service For Corona  Patients - लखनऊ : आप ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की निशुल्क ऑक्सीजन युक्त  मुफ्त ऑटो एंबुलेंस सेवा - Amar Ujala

किन्तु बाद में ऑटो ड्राइवर और ऑटो को आरटीओ विभाग की ओर से मानकों के अनुरूप न पाए जाने के तहत हजरतगंज था

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *