Breaking News

आखिर क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल नर्स डे ?

इंटरनेशनल नर्स डे 12 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय नोबेल सर्विस देने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित किया जाता है जिसकी शुरुआत सन 1965 में प्रारंभ की गई। तब से लेकर अब तक यह इंटरनेशनल काउंसलिंग ऑफ नर्सेज के द्वारा मनाया जाता है। नर्सों के साहस और सराहनीय कार्य के लिए यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है।

happy international nurse day 2021 history theme significance nurses who  holding breath of covid patient 24 hours in absence of doctor even after  corona infected itself see latest jharkhand news smt |

हॉस्पिटल में रोगियों या पीड़ितों की सेवा करने के लिए नर्सें होती हैं जब किसी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो बेशक डॉक्टर उन्हें इलाज के लिए दवाइयां लिखता है लेकिन बिना नर्सों की सेवा भाव के मरीज कभी भी सहज नहीं हो पा रहा है । नर्सें वे हैं जो रोगियों की स्थानीय जरूरतों को पूरा करती हैं। जिन्हें रोगियों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आदि के लिए, रोगी को ठीक से कैसे संभालना है, जिसके बारे में उचित सूचना है। भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने भी राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरुस्कार कि शुरुआत कर दी गई। नर्सो में जागरूकता को एक पेशे के रूप में और स्वास्थ्य देखभाल के कार्य के लिए। नर्सों द्वारा किए गए, योगदान को बढ़ाने के लिए दुनिया भर में इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है।

इंटरनेशनल नर्स डे हर साल 12 मई को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जिसमे नर्सों द्वारा समाज के लिए किए गए योगदान का जश्न धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल जो की आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक दार्शनिक थी उनका जन्म इस दिन यानि 12 मई 1820 में ही हुआ था। क्रीमियन युद्ध के दौरान नर्सों के प्रबंधक और प्रशिक्षक के रूप में काम करते हुए नाइटिंगेल को बहुत प्रसिद्धि मिली थी।

इंटरनेशनल नर्स डे का इतिहास अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण मंत्रालय के एक अधिकारी डोरोथी सुदरलैंड ने पहली बार नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव 1953 में रखा था। जिसका एलान अमेरिका के राष्ट्रपति ड्विट डी.आइजनहावर ने की थी। पहली बार इसे वर्ष 1965 में मनाया गया था। जनवरी, 1974 में 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे के तौर पर मनाने का एलान भी किया जा चुका था।

राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्काकर: प्रत्येक वर्ष 12 मई को राष्ट्री्य फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्काेर दिया जाता है। जिसकी शुरुआत 1973 में भारत गवर्नमेंट के परिवार एवं कल्यारण विभाग ने की थी। पुरस्कार से नर्सों की सराहनीय सेवा को मान्योता प्रदान किया जाता है। पुरस्कार हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्का र में 50 हज़ार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *