केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान कई योजनाओं का किया शिलान्यास
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। उन्होंने लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान फॉरेंसिक क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव बल तैयार कर प्रदेश में पुलिस व न्याय प्रणाली के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण व अग्रणीय भूमिका निभाएगा, शिलान्यास के अवसर पर पौधारोपण भी किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब लोगो के विकास और कानून व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही और साथ ही विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह से भी मिले और उनके स्वस्थ होने की कामना की।