Breaking News

भारत के विदेश मुद्रा भंडार में हुआ जबरदस्त इजाफा

नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 608 अरब डॉलर को पार कर गया है. 11 जून को खत्म हुए हफ्ते में 3.074 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। तब से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 608.081 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही भारत की विदेशी मुद्रा रूस से आगे निकल गई है। अब स्विट्जरलैंड, जापान और चीन भारत से आगे हैं। इन तीनों देशों के पास 1,000 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार है।

Foreign Exchange Reserves Reached Record High, Know How Much Increase -  रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए कितना हुआ इजाफा |  Patrika News

इससे पहले 4 जून 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 6.842 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई थी। जिसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 605.008 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 11 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में अच्छी वृद्धि है। यह कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

घट रहा है देश का विदेशी मुद्रा भंडार! पखवाड़े भर में आई 5.4 अरब डॉलर की  कमी, जानें अब है कितना? - india Forex reserves drop by more than two dollar  and reduction second week in a ...

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, महत्वपूर्ण सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.567 अरब डॉलर बढ़कर 563.457 अरब डॉलर हो गई है। सोने के भंडार की बात करें तो इसमें 49.6 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद भंडार भी 38.101 अरब डॉलर हो गया है। इससे पहले इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। आईएमएफ में एसडीआर 10 लाख डॉलर घटकर 1.512 अरब डॉलर रह गया। दूसरी ओर, आईएमएफ के पास देश का भंडार भी 11 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.011 बिलियन डॉलर हो गया।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *