देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। अब तक देशभर में 21 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन में बताया कि हेल्थ वर्कर्स को देशभर में 1.67 करोड़ वैक्सीन दी गई है।
देश में कुल 21.60 करोड़ वैक्सीन खुराक में से स्वास्थ्य कर्मियों को 1.67 करोड़ खुराक, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 2.42 करोड़, 45+ आयु वर्ग के लोगों को 15.48 करोड़, जबकि 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 2.03 करोड़ खुराक अब तक दी गई है।
गौरतलब है कि देशभर में वैक्सीनेशन अब जोर पकड़ रहा है। वहीं कोरोना मामलों की रफ्तार भी अब कम पड़ गई है। आज मंगलवार को देशभर में 1 लाख 67 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।