जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में से दो स्थानीय कश्मीर के ही हैं वही एक पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा भी एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
एनकाउंटर वाली जगह पर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को तैनात किया गया है। मंगलवार देर रात एक बजे से ही पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया था।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई गईं जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में एनकाउंटर की शुरुआत हुई।