Breaking News

यहां वैक्सीन लगवाने वालों को मिल रहा साइकिल

लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया जा रहा है और इस काम में हर राज्य आगे है। सभी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। ऐसे में बिहार में लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाए इसके लिए कुछ खास किया गया है। जी दरअसल यहाँ के कटिहार जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां पर वैक्सीन लगावाने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई थी। ऐसे में यहाँ इनाम की बात सुनते ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह मामला बीते शनिवार का है।

Bihar Me Lucky Draw: कोरोना का टीका लगवाने वालों के बीच हो रहा लक्की ड्रा,  जीतने वालों को मिल रहा टीवी, पंखा, साइकिल - Bihar me lucky draw among those  who got

जी दरसल बीते शनिवार को कटिहार जिले के नगर निगम इलाके के वार्ड नंबर-45, भट्टा टोला डेहरिया में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप लगाया गया था। यहाँ प्रशासन की तरफ से टीका लगवाने वालों के लिए इनाम रखा गया था। इस दौरान यहाँ पर लकी ड्रा के आधार पर इनाम बांटा जा रहा था। मिली जानकारी के तहत डीएम उदयन मिश्र, जिला इम्युनिटाइजेशन ऑफिसर डॉ डीएन झा ने वैक्सीन लगवाने वालों को खुद इनाम दिया। यहाँ वैक्सीन लगवाने वाले 776 नंबर कूपन वाले लोगों को फर्स्ट प्राइस दिया गया। इसी के साथ 42 नंबर कूपन वाले को सेकेंड प्राइस और 588 नंबर वाले को थर्ड प्राइस दिया गया। इसके अलावा 433 नंबर वाले को फोर्थ प्राइस और 531 नंबर वाले को पांचवा पुरस्कार दिया गया।

आपको बता दें कि फर्स्ट प्राइज में कलर टीवी और वहीं दूसरे इनामों में साइकिल, पंखा, घड़ी , लंच बॉक्स जैसे दूसरे आइटम दिए गए। इस दौरान डीएम ने खुद जीतने वालों को इनाम देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि वैक्सीनेशन बूथ पर माहौल बिल्कुल वोटिंग वाला दिख रहा था। इस दौरान लोगों की भीड़ को देखकर टीकाकरण के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *