Breaking News
Home / National / गांधीनगर में ऐसा रेलवे स्टेशन ​जैसा अभी तक भारत में कहीं नहीं होगा!

गांधीनगर में ऐसा रेलवे स्टेशन ​जैसा अभी तक भारत में कहीं नहीं होगा!

बीते कुछ समय से देश में कई तरह के बदलाव किए जा रहे है इस बीच गुजरात के गांधीनगर में ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया गया है जैसा अभी तक भारत में कहीं और नहीं बना होगा। इस रेलवे स्टेशन में कई शानदार सुविधाएं हैं। यहां अलग से प्रार्थना रूम तथा बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। वही आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ प्राथमिक इलाज के लिए एक छोटा सा हॉस्पिटल बनाया गया है। सबसे विशेष बात ये है कि रेलवे स्टेशन 5 सितारा होटल के नीचे बना है। 5 सितारा होटल में पहुंचने के लिए स्टेशन के भीतर से ही एक द्वार तैयार किया गया है।

Gandhinagar railway station hotel: रेलवे स्टेशन पर 300 रूम का फाइव स्टार  होटल, जानें खासियत - Gujarat AajTak

वही स्टेशन के भीतर बने इस द्वार की सहायता से यात्री ट्रेन से उतर कर डायरेक्ट होटल में पहुंच सकेंगे। 5 सितारा बिल्डिंग के नीचे मुख्य प्रवेश द्वार के पास टिकट विंडो के पास ही लिफ्ट तथा एस्कलेटर लगाया गया है, जिससे व्यक्तियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई समस्यां का सामना ना करना पड़े।

Gandhinagar railway station hotel: रेलवे स्टेशन पर 300 रूम का फाइव स्टार  होटल, जानें खासियत - Gujarat AajTak

साथ ही स्टेशन परिसर पर बनी नई बिल्डिंग में प्रवेश द्वार, बुकिंग, लिफ्ट-एस्कलेटर, बुक स्टॉल, खाने-पीने के स्टॉल सहित सभी सुविधए हैं। वहीं यहां बनी दिवारों पर गुजरात के भिन्न-भिन्न मोन्युमेन्ट की तस्वीर भी बनाई गई हैं। जिसमें रेलवे स्टेशन के भीतर बनी अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर यात्रियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। रेलवे स्टेशन के ऊपर की साइड पर 300 रूम का एक 5 सितारा होटल बनाया गया है, जो होटल लीला ग्रुप के माध्यम से चलाया जाएगा। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बनी इस 5 सितारा होटल की विशेष बात ये भी है कि ये गांधीनगर की सबसे ऊंची बिल्डिंग है।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *