Breaking News

जोरदार धमाका हुआ और भरभराकर ढह गया मदरसा

बिहार के बांका जिले में एक मदरसा तेज विस्फोट के साथ भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि जोरदार आवाज के साथ एक धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आस-पास की ईमारत को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, किन्तु मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना की वजह से आस-पास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।

जोरदार धमाका हुआ और भरभराकर ढह गया मदरसा, जांच में जुटी पुलिस | NewsTrack  Hindi 1

यह धमाका टाउन थाना क्षेत्र के नवतोलिया मदरसा भवन के एक कमरे के भीतर सुबह आठ बजे हुआ है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्या तो यह लगता है कि जिलेटिन के चलते यह धमाका हुआ है। विस्फोट के वक़्त मदरसे में दस से अधिक लोग मौजूद थे। जिस कमरे में ब्लास्ट  हुआ वह कई दिनों से बंद था। धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुना गया।पुलिस का कहना है कि धमाका ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में हुआ। इससे मदरसे की दीवारों और छत में दरार आ गई। जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ था, कुछ देर बाद वह ढह गया। वहीं आस-पास के घरों के शीशे टूट गए। बांका पुलिस के अलावा बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) ने मौके का मुआयना किया।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अभी तक किसी भी थ्योरी से इंकार नहीं किया है। हो सकता है कि यह ब्लास्ट मदरसे के बाहर से हुआ। यह भी हो सकता है कि यह ब्लास्ट LPG सिलेंडर के कारण हुआ हो। लेकिन माना जा रहा है कि कमरे के भीतर विस्फोटक सामग्री को रखा गया था, जिसके कारण धमाका हुआ।

 

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *