Breaking News
Home / National / राकेश्वर मनहास की रिहाई पर पत्नी बेहद खुश नजर आईं

राकेश्वर मनहास की रिहाई पर पत्नी बेहद खुश नजर आईं

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नक्सली हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। आज गुरुवार को बंधक बनाए गए कोबरा के जवान राकेश्वर सिहं को नक्सलियों ने आखिरकार रिहा कर दिया है। उनकी रिहाई सूचना मिलते ही उनके घर खुशी का माहौल छा गया। उनकी पत्नी इस दौरान बेहद खुश नजर आईं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया।इनसाइड स्टोरी: जनअदालत में ग्रामीण भड़के तो कमाण्डर मनीला बोली- 'बेगुनाह को  सजा देना नामुनासिब'... जानिए, आखिर किस शर्त पर छोड़े गए कोबरा ...

नक्सलियों ने बीजापुर हमले के बाद राकेश्वर सिंह को बनाया बंध​क
राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बीजापुर हमले के बाद बंधक बना लिया था। आखिरकार लंबे समय के बाद जवान को गुरुवार शाम को वापस भेजा गया। इससे पहले जवान को वापस लेने के लिए बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी गई थीं लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था। बीते बुधवार को सोनी सोरी कुछ स्थानीय पत्रकारों के साथ जंगल गईं थीं। उनकी नक्सली लीडर से उनकी मुलाकात भी हुई थी लेकिन उन्होंने बंधक जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा करने से उस समय मना कर दिया था।

Naxal Attack In CG: Maoist Rakeshwar Singh, who was held hostage from  Bijapur, Chhattisgarh, was released by the Naxalites after 5 days, wife  said - I was looking forward, watch the video - 08/04/2021

सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
गौरतलब है कि बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीते 3 अप्रैल को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षा बल के 24 जवान शहीद हो गए थे वहीं 31 घायल हो गए थे। मुठभेड़ के बाद से ही सीआरपीएफ के राकेश्वर सिंह मनहास लापता थे।

 

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *