देशभर में कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ाते ही जा रहे है, इतना ही नहीं इस वायरस का नया स्ट्रेन पूरे देश में इस कदर से बढ़ रहा है कि इसकी चपेट से बच पाना बहुत ही मुश्किल हो चुका है. और तो और कोरोना वायरस की चपेट में आने से लगातार मौत का ही नहीं बल्कि संक्रमण का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारें में बताने जा रहे है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना ही लोगों की जान बचाने में लगे हुए है।
ये मामला कही और का नहीं बल्कि इंदौर के बंगाली का है जंहा कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही दिन रात वाहनों से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने व चढ़ाने का काम कर रहे है । ऑक्सिजन सिलेंडर उठा उठा कर इनके हाथो में छाले पड़ गए हैं। इन्हें पता है की ये सिलेंडर कोविड वार्ड से आ रहे हैं फिर भी इनको केवल अपना फर्ज ही पूरा करना है, इसीलिए ये दिन रात काम में लगे हुए है।
इनका नाम शुभम है जो इंदौर बंगाली चौराहे पर रहते हैं। लेडिंग वाहन में इंदौर से ऑक्सीजन भर कर मन्दसौर ले जा रहे हैं । पिछले 48 घण्टो से ये सोए नही है। अलीराजपुर में इनकी गाड़ी का पहिया अचानक निकल गया था , मरते मरते बचे है। इतनी थकान के बावजूद ये फिर मन्दसौर से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर इंदौर निकल गए हैं। इनके प्रयास को दिल से नमन है।
Home / Madhya Pradesh / कुछ ऐसे लोगों की कहानी जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने में लगे
Tags The story of some people who are trying to save the lives of people regardless of their life
Check Also
शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते
शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …