Breaking News
Home / National / देश की सबसे बुजु्र्ग महिला ने लगवाई वैक्सीन

देश की सबसे बुजु्र्ग महिला ने लगवाई वैक्सीन

इस समय पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश में भी वैक्सीन लगाने का काम बड़ी शिद्दत से किया जा रहा है। यहाँ आमजन भी बढ़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। ऐसे में अब राज्य के सागर जिले में रहने वाली 118 साल की तुलसाबाई ने भी वैक्सीन लगवा ली है। खबरों के मुताबिक़ तुलसाबाई कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला है। वह सागर के सरदारपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने खिमलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाई है। जब वह वहां पहुंची तो सभी उन्हें देखकर हैरान रह गए।

MP में 118 साल की बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन, बनाया ये खास  रिकॉर्ड| Corona vaccine given to 118-year-old woman in MP nodark

उनके आधार कार्ड पर जन्म तिथि 1 जनवरी 1903 लिखी थी और यह देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तुलसाबाई देश की सबसे बुजुर्ग महिला है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। आप सभी को बता दें कि तुलसाबाई से पहले बेंगलुरू में 103 साल की एक महिला भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी है। वैसे जैसे ही कोरोना का टीका तुलसाबाई ने लगवाया वैसे ही उन्होंने सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। जी दरसल तुलसाबाई ने बुंदेलखंडी में कहा कि ‘हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ, कछु दिक्कत नइयां है’

इसका मतलब है कि ‘मैंने कोरोना की टीका लगवा लिया है आप भी लगवा लो। और इस टीके को लगवाने के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इसलिए सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।’ वैसे आपको बता दें कि तुलसाबाई ने अभी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है, अब उन्हें 45 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *