कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज मंगलवार को भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के हीरो रहे स्क्वाड्रन लीडर अनिल भल्ला का निधन हो गया। भल्ला वायरस से संक्रमित थे और हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली। भल्ला मूलतः मुंबई के रहने वाले थे। 1984 में भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भल्ला 1968 में भारतीय वायुसेना में बतौर लड़ाकू पायलट नियुक्त हुए थे। इस दौरान वे तेजपुर स्थित 28वें स्क्वाड्रन का हिस्सा रह थे। बताया जाता है कि 1971 के युद्ध में भल्ला ने कई उड़ानें भरीं और ढाका स्थित गवर्नर हाउस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों की रक्षा की।
महाराष्ट्र के सतारा में स्थित सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद भल्ला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 32वें कोर्स में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।