मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि “दिल्ली से किसानों को दबाव और अपमानित करके और खाली हाथ मत भेजना। क्योंकि मैं जानता हूं सरदारों को, 300 सालों तक ये कुछ नहीं भूलते हैं। जिस देश का किसान और जवान जस्टिफाइड नहीं होता है, उस देश को कोई बचा नहीं सकता है।”
मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक आज अपने गृह जनपद बागपत पहुंचे थे। यहां कस्बा अमीनगर सराय में वे अभिनन्दन समारोह में शामिल हुए। यहां पर स्टेज से बोलते हुए उन्होंने देश में किसानों की स्थिति को खराब बताया और कहा कि सरकार को किसानों के बारे में विचार करना चाहिए। क्योंकि देश का किसान बेहाल है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानून के दायरे में करा दिया जाए तो वह किसान आंदोलन को समाप्त करा देंगे।
गवर्नर सत्यपाल मलिक ने किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी रुकवाने का दावा करते हुए कहा कि जब मैंने किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की सुगबुगाहट सुनी, तो फोन करके इसे रुकवाया। उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं किसानों के मामले पर जितनी दूर तक भी जाना पड़ेगा, उतनी ही दूर तक जाऊंगा। क्योंकि मुझे किसान की समस्या मालूम है। देश में किसान बहुत बुरे हाल में है।