Breaking News

RSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से सं​क्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ती ही जा रही है। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मोहन भागवत को कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए नागपुर के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी गई है। RSS ने ट्वीट करते हुए बताया है कि डॉक्टर मोहन भागवत की कोरोना जांच कराइ गई थी. डॉक्टर भागवत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर भागवत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट शुक्रवार की दोपहर सामने आई है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर भागवत को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसार, डॉक्टर भागवत में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। संगठन के अनुसार, डॉक्टर भागवत को सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए संघ प्रमुख डॉक्टर भागवत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय डॉ. मोहनजी भागवत के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर मिली। उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले ईश्वर से यही कामना करता हूं।’

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *