Breaking News

दिल्ली में आज से लॉकडाउन में छूट ….

दिल्ली में आज से लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की गई थी। बता दें कि आज से दिल्ली में मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी और बाजार और मॉल ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे। इसके अलावा बाजार और मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक सम-विषम आधार पर खोले जा सकेंगे। इसी के साथ सरकारी और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ फिर से खोलने की अनुमति है।

Lockdown India Update: Relaxation in lockdown in many states of the country  from today know the situation in Delhi UP Maharashtra and others

दरअसल बीते शनिवार को दिल्ली सरकार ने इस बारे में जानकारी दी थी कि मौजूदा कोविड-19 स्थिति को देखते हुए जिम, स्पा, सैलून, बार, रेस्तरां राष्ट्रीय राजधानी में बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा था कि शहर में जिम, स्पा, सैलून आदि खोलने को लेकर अगले सप्ताह फैसला लिया जाएगा। वहीँ अब आज से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी। आपको बता दें कि मेट्रो पांच से पंद्रह मिनट के अंतराल पर संचालित होगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बीते शनिवार को कहा कि, ”सेवा में ट्रेनों की संख्या को क्रमिक तरीके से बढ़ाया जाएगा। सामाजिक दूरी और ट्रेनों के भीतर 50 प्रतिशत यात्रियों के सफर करना सुनिश्चित करने के वास्ते लोगों को अपने दैनिक आवागमन के लिए अतिरिक्त समय लेने और स्टेशनों के बाहर प्रवेश के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते समय भी कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सलाह दी जाती है।”

वहीँ दूसरी तरफ दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी विश्वेंद्र ने कहा, ‘सतर्कता उद्देश्यों के लिए 50 टीमों का गठन किया गया है। प्रमुख स्थानों जैसे लाजपत नगर मार्केट में 10 या उससे अधिक टीमें तैनात की जाएंगी क्योंकि ऐसी जगहों पर भीड़ एकत्र होने की अधिक संभावना है।’

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *