Breaking News
Home / Jammu & Kashmir / राजौरी की 23 साल की माव्या सुदन ने रचा इतिहास

राजौरी की 23 साल की माव्या सुदन ने रचा इतिहास

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली 23 साल की माव्या सूदन ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है। माव्या भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट के रूप में शामिल होकर जम्मू-कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रच दिया। भारतीय वायु सेना में माव्या फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भर्ती हुई हैं।

mawya sudan became the first woman fighter pilot in the indian air force ksl | वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं माव्या सूडान, J&K के LG बोले- आपकी उपलब्धि ने दिये

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली 12वीं महिला अफसर और फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली राजौरी की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शनिवार को वायु सेना अकादमी, डुंडीगल, हैदराबाद में आयोजित संयुक्त स्नातक पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। माव्या के पिता विनोद सूडान ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. अब वह सिर्फ हमारी बेटी नहीं, बल्कि इस देश की बेटी है।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *