Breaking News
Home / National / लोगों को सहूलियत देने के लिए रेलवे ने चलाईं 71 ट्रेनें

लोगों को सहूलियत देने के लिए रेलवे ने चलाईं 71 ट्रेनें

आहिस्ता-आहिस्ता भारतीय रेलवे अब सभी ट्रेनों के संचालन पर कार्य कर रहा है। अब उत्तर रेलवे ने लोगों की सहूलियत के लिए अनारक्षित मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने 71 ट्रेनें चलाई है। विशेष बात ये है कि इन ट्रेनों के माध्यम से कई रेलवे स्टेशन को कवर करने का प्रयास किया गया है। इसमें कई ट्रेनें दिल्ली से हैं तथा आस-पास के इलाके को लेकर कई ट्रेनें हैं। साथ ही इन ट्रेनों में यूपी के कई क्षेत्र सम्मिलित किए गए हैं।

वही रेलवे ने इन 71 ट्रेनों की सूचि भी जारी की है, जिनमें आप देख सकते हैं कि आखिर आपके रूट पर कौन-कौन सी नई ट्रेनें आरम्भ हो रही हैं। इन ट्रेनों के चलने के कारण प्रतिदिन यात्रा करने वालों को बहुत सरलता होगी। अपने शहर से आस-पास में प्रतिदिन यात्रा करने वाले व्यक्तियों को अब मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में जानते हैं किन-किन रूट पर ये ट्रेन चलाई गई हैं…

यहां देखें 71 ट्रेनों की पूरी सूचि:-
शकूरबस्ती- पलवल स्पेशल
पलवल- नई दिल्ली स्पेशल
दिल्ली- शामली स्पेशल
शामली दिल्ली स्पेशल
दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल
रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल
जाखल-दिल्ली स्पेशल
दिल्ली-जाखल स्पेशल
गाजियाबाद-पानीपत स्पेशल
पानीपत-गाजियाबाद स्पेशल
दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल
सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल
नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल
गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल
नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र स्पेशल
पलवल-शकूरबस्ती स्पेशल
दिल्ली-रोहतक स्पेशल
गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
नई दिल्ली-पलवल स्पेशल
पलवल-गाजियाबाद स्पेशल
रेवाड़ी-मेरठ कैंट स्पेशल
मेरठ कैंट-रेवाड़ी स्पेशल
गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल
नई दिल्ली-पलवल स्पेशल
दिल्ली-रोहतक स्पेशळ
रोहतक-दिल्ली स्पेशल
रोहतक-दिल्ली स्पेशल (शाम 4 बजे)
दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल
रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल (5।30 बजे)
दिल्ली-रेवाड़ी स्परेशल (13।45 बजे)
सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल (6।55 बजे)
दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल (18।5 बजे)
कुरुक्षेत्र-दिल्ली स्पेशल (12।40 बजे)
दिल्ली-पानीपत स्पेशल (17।35 बजे)
नई-दिल्ली रोहतक स्पेशल (9।40 बजे)
रोहतक-नई दिल्ली स्पेशल (7।05 बजे)
जालंधर सिटी-पठानकोट स्पेशल (18।35 बजे)
पठानकोट-जालंधन स्पेशल (5।35 बजे)
फिरोजपुर कैंट- लुधियाना स्पेशल (18।30 बजे)
लुधियाना- फिरोजपुर कैंट स्पेशल (13।45 बजे)
फिरोजपुर कैंट- फज़िल्का स्पेशल (10।15 बजे)
फजिल्का-फिरोजपुर कैंट स्पेशल (10।45 बजे)
लुधियाना-लोहियां खास स्पेशल (5।25 बजे)
लोहियां खास- लुधियाना स्पेशल (8।00 बजे)
फजिल्का-भटिंडा स्पेशल
भटिंडा- फजिल्का स्पेशल
फिरोजपुर कैंट-फजिल्का स्पेशल
फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल
पठानकोट-बैजनाथपपरोला स्पेशल
बैजनाथपपरोला-पठानकोट स्पेशल
फिरोजपुर कैंट-भटिंडा एक्सप्रेस
भटिंडा एक्सप्रेस-भटिंडा एक्सप्रेस
अमृतसर-पठानकोट स्पेशल
पठानकोट- अमृतसर स्पेशल
वाराणसी-सुल्तानपुर स्पेशल
सुल्तानपुर-वाराणसी स्पेशल
वाराणसी-प्रतापगढ़ स्पेशल
प्रतापगढ़-वाराणसी स्पेशल
सराहनपुर-नांगलडैम स्पेशल
नांगलडैम-सहारनपुर स्पेशल
अंबाला कैंट-सहारनपुर स्पेशल
मोरादाबाद-गाजियाबाद स्पेशल
गाजियाबाद-मोरादाबाज स्पेशल
सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशळ
कानपुर सेंट्रल- सीतापुर सिटी स्पेशल
सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर स्पेशल
शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्पेशल
नजिबाबाद-गजरौला स्पेशल
गजरौला-नजिजाबाद स्पेशल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेन का आरम्भ 5 अप्रैल से होने वाली है जबकि कई ट्रेनें 6,15,16,17 अप्रैल से भी आरम्भ होने वाली है। ऐसे में आप इस सूचि के आधार पर अपने शहर के बारे में सुचना ले सकते हैं।

 

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *