कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने CBSE की 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को चिट्ठी लिखी है। अपने पत्र में उन्होंने शिक्षा मंत्री को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के कई सुझाव दिए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि इनकी आवाज़ को सुना जाना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने पत्र को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा है कि उन्होंने CBSE की परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मिले कई सुझावों से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया है। बता दें कि प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा कराने का विरोध करती रही हैं। उन्होंने कई बार CBSE की 12वीं को रद्द करने की मांग की है। बता दें कि परीक्षा रद्द की मांग वाली याचिका पर आज शीर्ष अदालत में भी सुनवाई हुई। हालांकि कोर्ट ने मामले की सुनवाई अब 3 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। केंद्र की तरफ से एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार 2 दिन में अंतिम निर्णय ले लेगी। इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित कर दी जाए। केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के अंदर अपना अंतिम फैसला अवगत कराए जाने की बात कही।
बता दें कि 23 मई को हुई उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 12वीं की परीक्षा की तारीखों पर 1 जून को निर्णय लिया जा सकता है।