Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

आज देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व को हर साल बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह पर्व बहुत ही ख़ास होता है। इस पर्व के दिन शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आती है। इसी के साथ शिव जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। आज यह दौर जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई दी है।

महाशिवरात्रि 2020: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने दी देशवासियों को  शुभकामनाएं - president vice president and pm modi wishes everyone  mahashivaratri2020

आज महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार के कुंभ मेले में हजारो श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। जी दरअसल यहाँ ब्रह्मकुंड में स्नान का दौर रात 12 बजे के बाद से शुरू हो गया था। वैसे केवल यही नहीं बल्कि देश के तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। हर जगह लोग भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए पहुँच रहे है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर ‘बम बम भोले’ के नारों के बीच भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है। बात करें उज्जैन की तो यहाँ बाबा महाकाल की विशेष आराधना की गई। यहाँ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है।

देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!

आज इस पावन पर्व की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!’ वहीँ उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।’ इसी तरह अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर सभी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बधाई दी है।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *