प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 मार्च को रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं। आप सभी को बता दें कि ‘मन की बात’ का यह 75वां संस्करण होने वाला है। जी दरअसल होली, कोरोना के बढ़ते मामलों और चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ करने वाले हैं।
वह आज देशवासियों से बात करने वाले हैं जिसके चलते सभी उन्हें सुनने के लिए बेताब हैं। आप सभी जानते ही होंगे चुनाव के दौरान मन की बात कार्यक्रम को लेकर विपक्ष पहले से ही कई बार सवाल खड़े कर चुका है। दरअसल इससे पहले बीते महीने की 28 फरवरी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कई मुद्दों पर बात की थी। उस दौरान उन्होंने पानी के महत्व के बारे में कहा था। उस समय बातचीत में उन्होंने कहा था कि, ‘पानी, एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
इसके अलावा उस दौरान तमिल भाषा में उन्होंने कहा था, ‘तमिल एक ऐसी सुंदर भाषा है, जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। मैंने खुद से कहा कि मेरी एक कमी ये रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाया, मैं तमिल नहीं सीख पाया।’ वैसे अब यह देखना होगा कि आज PM मोदी क्या कहने वाले हैं?
Tags Prime Minister Modi's 'Mann ki Baat' between assembly elections
Check Also
पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *
पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …