Breaking News
Home / National / डिजिटल इंडिया योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद

डिजिटल इंडिया योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद

केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना को आज गुरुवार को 6 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। पीएम मोदी ने इस दौरान भीम ऐप, वन नेशन-वन राशन कार्ड सहित अन्य कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बात की, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में टेक्नोलॉजी ने आम लोगों को लाभ पहुंचाया है।

डिजिटल इंडिया अभियान 21वीं सदी में सशक्त होते भारत के जयघोष- PM मोदी  Digital India completes six years PM Narendra Modi interact with the  beneficiaries of various schemes live updates - News

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों से बात की। पीएम मोदी ने साथ ही दीक्षा प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर्स से संवाद किया और कोरोना काल में इससे कैसे सहायता पहुंची, इसकी जानकारी ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों की पढ़ाई में कोई समस्या ना आए और डिजिटली पढ़ाई होती रहे।

पीएम मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र के किसान के साथ भी बात की, जो ऑनलाइन अपनी फसलों को बेच रहे हैं।  इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भी लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने इनके अलावा वन नेशन-वन राशन कार्ड के लाभार्थियों से भी बातचीत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड से श्रमिकों को सीधा लाभ हो रहा है।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *