पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों को झटका दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है।
इस कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.80 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल 82.36 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर जा चुका है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों के चुनावों के कारण 18 दिन से इन दोनों ही ईंधनों की कीमत नहीं बढ़ाई थी। उसके बाद लगातार 4 दिन दोनों ईंधनों के दाम बढ़ाए गए। दो दिन कीमतें नहीं बढऩे के बाद अब लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी है। कोरोना संक्रमण में लोगों को तेल की कीमतों में इजाफा होने से बड़ा झटका लगा है।