पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जल्दी देशवासियों को राहत मिल सकती है। इस बात के संकेत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में फ्यूल की कीमतों में और गिरावट हो सकती है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी आने लगी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बोला था कि जब वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आएगी तो इसका फायदा लोगों को मिलेगा।
दुनिया में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच तेल निर्यातक देशों के संगठन और सहयोगी देश तेल उत्पादन को धीरे-धीरे बढ़ाने पर अपनी सहमति दे चुके हैं। उत्पादन बढऩे से कच्चे तेल की कीमतों में भी कमी आएगी। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि 24 मार्च से दोनों ही ईंधनों की कीमतों में तीन बार कटौती की गई थी।