Breaking News
Home / National / कोरोना के सक्रिय मामलों में एक बार फिर से बड़ी गिरावट

कोरोना के सक्रिय मामलों में एक बार फिर से बड़ी गिरावट

भारत में पिछले 24 घंटे में 2,38,022 मरीज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल रहे हैं। इससे कोरोना के सक्रिय मामलों में एक बार फिर से बड़ी गिरावट आई है। देश में अब तक 2,56,92,342 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20,26,092 रह गई है।

Coronavirus new cases reduce after five day in India 3747 death last 24  hours

खबरों के अनुसार, पिछले एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। इस दौरान केवल 1,52,734 नए कोरोना मरीज देश में मिले हैं। भारत में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 2,80,47,534 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 3,128 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस प्रकार अब कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 3,29,100 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में रविवार तक कुल 34,48,66,883 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इनमें से 16,83,135 सैंपल टेस्ट रविवार को ही किए गए थे।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *