Breaking News
Home / National / एक बार फिर से बांग्लादेश में हिन्दुओ के मन्दिरों को तोड़ा,अखिल भारतीय मटुया महसोंगो

एक बार फिर से बांग्लादेश में हिन्दुओ के मन्दिरों को तोड़ा,अखिल भारतीय मटुया महसोंगो

ऑल इंडिया मटुया महासंघ दिल्ली एनसीआर कमिटी की तरफ से संघाधिपति श्री सांतनु ठाकुर के नेतृत्व में नई दिल्ली चाणक्यपुरी बांग्लादेश उच्च दिल्ली कमिश्नर को डाक पत्र लिखा। 

नई दिल्ली: लगातार हो रहे है हिन्दु धर्म के ऊपर हमले। हाल ही का मामला है भारत के पडोसी बांग्लादेश देश में हिन्दुओ के मंदिर तोड़े जा रहे है, मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में हिन्दू और हिन्दुओ की आस्था के साथ अन्याय पूर्ण घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है।
मथुआ समाज के द्वारा इन घटनाओ के विरोध की आवाज भारत में भी उठाई जा रही है वही आज दिल्ली के चाणक्या पूरी थाने के बाहर मथुआ समाज के लोग बड़ी संख्या में एकजुट हो कर इन घटनाओं की घोर निंदा की और उच्चायोग बांग्लादेश को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि हिन्दुओ को प्रताड़ित करना और उनके मंदिरो को तोड़ना बांग्लादेश सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही करे।

साथ ही मथुआ समाज के लोगो ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी से गुहार लगाई और कहा कि भारत सरकार हिंदुत्व की रक्षा के लिए आगे आए और जो भी एक्शन लेना पड़े वो लें। वही इस ज्ञापन को सोपने के लिए मुख्य रूप से शामिल रहे ऑल इंडिया मटुया महा संघ छात्र जीबो संगठन का अध्यक्ष तन्मय विश्वास। ऑल इंडिया मतुआ महासंघ दिल्ली एवं एनसीआर के अध्यक्ष सजल घरामी।महा सचिव तपस राय एवं संघ की पदाधिकारी और सदस्य कृष्णा हलदर, गौतम मजूमदार, गौरी भट्टाचर्य,प्रसून विश्वास,तपस विश्वास, स्मरण राय सभी उपस्थित रहे।

 

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *