Breaking News

NTA ने JEE मेन एग्जाम 2021 को किया स्थगित

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मई 2021 की सेशन प्रस्तावित JEE मेन एग्जाम 2021 को स्थगित कर दिया है। JEE मेन मई 2021 सेशन की परीक्षाएं 24, 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित होनी थीं। NTA द्वारा JEE मेन मई 2021 सेशन को स्थगित किये जाने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दी है। शिक्षा मंत्री के अपडेट के मुताबिक, “कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और स्टूडेट्स की सुरक्षा के मद्देनज़र जेेईई (मेन) – मई 2021 सेशन को स्थगित किया जाता है।”

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सेशन-3, यानी अप्रैल में आयोजित होने वाली JEE मेन परीक्षा को पहले ही टाला जा चुका है। NTA द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, JEE मेन परीक्षा 2021 के अप्रैल और मई सेशन की स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाना है। एजेंसी ने तब तक प्रत्याशियों से NTA अभ्यास ऐप्प पर परीक्षा तैयारी करते रहने की हिदायत दी है।

सेशन- 4, यानी मई में आयोजित की जाने वाली JEE मेन एग्जाम का आयोजन 24 मई से 28 मई, 2021 तक किया जाना है। मई सेशन की परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। अप्रैल सेशन की परीक्षा स्थगित होने के बाद, कैंडिडेट्स अब मई सेशन पर नवीनतम अपडेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह भी संभव है कि NTA द्वारा मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को ओपन कर दिया जाए। हालांकि, मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र कई उम्मीदवारों का मानना है कि मई सेशन की परीक्षा को भी स्थगित किया जा सकता है।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *