देश में कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि अब लोग घर में ही कोरोना की जांच कर सकेंगे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना टेस्टिंग के लिए एक होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है।
आईसीएमआर की ओर से रैपिड एंटीजन टेस्ट का उपयोग कर घरेलू टेस्ट के लिए एडवाइजरी जारी हो चुकी है। होम बेस्ड टेस्टिंग किट से अब कोरोना जांच में तेजी आएगी।
आईसीएमआर के अनुसार, होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (आरएटी) किट का उपयोग कोविड के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों द्वारा किया जा सकता है। हालांकि इस किट से ज्यादा टेस्ट की सलाह प्रदान नहीं की गई है।
इस किट को आईसीएमआर के साथ ही डीसीजीआई ने भी बाजार में बिक्री की स्वीकृति प्रदान कर दी है। हालांकि अभी ये किट बाजार में नहीं मिल पाएगी। इसे बाजार में व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कुछ वक्त लगेगा।