Breaking News

अब केरल में दस्तक देगा मानसून

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई प्रदेशों में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। जबकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिण पूर्व और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। केरल में 30-31 मई तक मॉनसून आ सकता है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवाएं चलने का अनुमान है, किन्तु गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई को तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रीय होने के कारण 31 मई और 01 जून को राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

बिहार में चक्रवाती तूफान YAAS के प्रभाव के कारण पिछले दो दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, रिहायशी इलाकों में भी सड़कों पर जलजमाव हो गया है।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *