Breaking News

गाजीपुर सीमा से राहत की खबर, दिल्ली से गाजियाबाद जानेवाले मार्ग को खोला गया…

दिल्ली उत्तर प्रदेश गाजीपुर सीमा से राहत की सूचना है। दिल्ली से गाजियाबाद जानेवाले मार्ग को खोल दिया गया है। 26 जनवरी को अन्नदाताओं की ट्रैक्टर रैली के चलते हुई हिंसा के पश्चात् इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। इतना ही नहीं 31 जनवरी को इस मार्ग को इस बैरिकेडिंग की तरफ भी ज्यादा मजबूत किया गया था। यहां पर पत्थर के बैरिकेडिंग को सीमेंटेड कर दिया गया था तथा इसके ऊपर कंटीले तार लगा दिए गए थे।

वही इस मार्ग के बंद होने से व्यक्तियों को बहुत समस्यां हो रही थी। दिल्ली से गाजियाबाद के रूट पर यात्रा करनेवालों को बहुत घूमकर यात्रा पूरी करनी होती थी। किन्तु अब इस मार्ग को खोल दिया गया है। इससे इस रूट पर प्रतिदिन यात्रा करनेवाले लोगों को बहुत राहत प्राप्त होगी। रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून नहीं बनेगा तथा नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक अन्नदाताओं का आंदोलन जारी रहेगा।

रविवार को टिकैत ने यह बात सहारनपुर शहर के नागल मार्ग स्थित लाखनौर गांव में अन्नदाताओं की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया जिस ढंग से पहले गोदाम बनाये गये तथा बाद मे कानून बनाया गया, वह अन्नदाताओं के साथ धोखा है। विपक्ष की मजबूती पर अपने विचार जाहिर करते हुए टिकैत ने कहा कि विपक्ष का मजबूत होना बहुत आवश्यक है, अगर विपक्ष मजबूत होता तो केन्द्र सरकार किसान विरोधी कृषि कानून लागू नहीं कर पाती। टिकैत ने कहा,‘‘अन्नदाता अपनी भूमि को औलाद की भांति प्यार करता है फिर वह कैसे अपनी भूमि को बड़ी कम्पनियो के हाथों में सौंप सकता है?’’

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *