Breaking News
Home / Delhi / दिल्ली में 1500 से अधिक कोरोना के नये मामले सामने

दिल्ली में 1500 से अधिक कोरोना के नये मामले सामने

राजधानी दिल्ली में निरंतर तीसरे दिन कोविड के 1500 से अधिक नये केस देखने को मिले है। दिल्ली गवर्नमेंट के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घन्टे में 1,558 नए कोविड के केस रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले 15 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1,617 केस आये थे। जिसके उपरांत कोविड के अब तक के कुल मामलों का आंकड़ा 6,55,834 पर पहुंच गया है।

इसके साथ ही दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े 6000 के पार हो चुका है। मौजूदा सक्रिय मरीज़ों का आंकड़ा 6,625 है। 27 दिसम्बर 2020 के उपरांत से ये सक्रिय मरीज़ों की सबसे बड़ा आंकड़ा है। 27 दिसम्बर को 6,713 सक्रिय मरीज थे। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 3,708 हो गया है। जिसके पूर्व 25 दिसम्बर 2020 को होम आइसोलेशन में थे 3,762 मरीज थे।

मिली जानकारी के अनुसार कोविड की संक्रमण दर भी 1 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। दिल्ली में कोरोना की मौजूदा संक्रमण दर 1।7 प्रतिशत है और सक्रिय कोविड मरीजों की दर 1।01 प्रतिशत हो गई है। कोविड का डेथ रेट 1।68 प्रतिशत है और कोविड की रिकवरी दर 97।31 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घन्टे में 10 लोगों की जान चली गई है, इससे पहले 23 जनवरी को भी मौत का आंकड़ा 10 ही था। दिल्ली में अब तक कोविड से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 10,997 पर पहुंच गया है। बीते 24 घन्टे में 974 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक हुए कुल मरीज़ों का आंकड़ा 6,38,212 हो गया है। दिल्ली में फिलहाल कंटेन्मेंट जोन्स की कुल संख्या 1,506 है।

About News Desk

Check Also

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ स्टोर लॉन्च किया

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *