Breaking News

कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। अभी भी रोज़ सवा लाख से अधिक नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1 लाख 34 हजार 154 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं और 2887 संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं 2 लाख 11 हजार 499 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। यानी कि बीते दिन 80,232 सक्रीय मामले कम हो गए। इससे पहले मंगववार को 1 लाख 32 हजार 788 लाख नए कोरोना केस सामने आए थे और 3207 संक्रमितों की मौत हुई थी।

India daily Covid-19 cases go further up to 134154 new deaths reduce by 320 - कोरोना के नए मामलों में गिरावट लगातार जारी, 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार नए केस 1

आज देश में निरंतर 21वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से अधिक रिकवरी हुई हैं। 2 जून तक पूरे देश में 22 करोड़ 10 लाख 43 हजार 693 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन 24 लाख 26 हजार वैक्सीन लगाई गई। वहीं अब तक कुल 35 करोड़ 37 से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 21।59 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसकी सकारात्मकता दर 6 फीसदी से ज्यादा है।

कोरोना मामलों में रिकॉर्ड गिरावट, बीते 24 घंटे में 1.53 लाख नए केस, मौत के आंकड़े भी घटे - Coronavirus in india today 31 may 2021 new corona case decline covid death

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1।18 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से अधिक हो गया है। सक्रीय मामले घटकर 7 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा नंबर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे अधिक मौत भारत में हुई है

 

 

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *