देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। देश में कोरोना के मामले फिर से प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। देश में 90 हजार से ऊपर हर रोज मामले आ रहे हैं। बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से केंद्र सरकार भी चिंतित है। कोरोना के संबंधित मामलों की समीक्षा और कोरोना वैक्सींनेशन पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को उच्चध स्तकरीय बैठक बुलाई है। मीटिंग में पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वा स्य् फ सचिव और डॉ. विनोद पॉल शामिल हुए हैं।
पीएम मोदी वरिष्ठह अफसरों के साथ कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के इस बेकाबू होते हालातों पर नियंत्रण के लिए बैठक में कोई अहम निर्णय भी लिया जा सक ता है।
गौरतलब है कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक केस हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है। वहीं 513 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक 1,64,623 लोगों की जान चली गई है।