कोरोना से आए दिन लगातार बड़ी मौतें देशभर में हो रही हैं। आज सोमवार को केंद्र सरकार में मंत्री थावर चंद गहलोत की 43 साल की बेटी का भी कोरोना से निधन हो गया है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थीं। उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वे कोविड से जंग नहीं जीत सकीं।
मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगिता सोलंकी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। कोरोना से पीड़ित होने के कारण उन्हें हार्ट अटैक आया था। जानकारी के अनुसार, करीब दो हफ्तों से योगिता इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी।
लेकिन आज सोमवार को इलाज के दौरान मौत उन्होंने दम तोड़ दिया। थावर चंद गहलोत भारत सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं।