Breaking News
Home / National / दिल्ली, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में मिनी लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों का पलायन आरम्भ

दिल्ली, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में मिनी लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों का पलायन आरम्भ

कोरोना महामारी ने एक बार फिर देश की स्थिति को संकट में डाल दिया है वही दिल्ली, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में मिनी लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों का पलायन आरम्भ हो गया है। घर जाने की मारामारी मची हुई है। इस कारण कई स्थानों पर हादसे की भी सुचना आ रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई है, जिसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
कहा जा रहा है कि दिल्ली के टिकमगढ़ तथा छत्तरपुर से एक बस निकली थी। इसमें प्रवासी श्रमिक सवार थे। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के जोरासी में बस हादसे का शिकार हो गई तथा पलट गई। इस घटना में तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि कई व्यक्तियों के घायल होने की खबर है। अवसर पर अफसर पहुंच गए हैं।
वही दिल्ली में 6 दिन के छोटे लॉकडाउन की घोषणा होते ही मजदूर बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशनों की तरफ कूच करने लगे। घर लौटने की मार ऐसी मची है कि लोग बसों में ठुंसे पड़े हैं। बस में सीट नहीं मिली तो छत पर बैठ गए। कल शाम से आज प्रातः तक श्रमिकों के दिल्ली छोड़ने का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बदतर हुई हैं। बीते वर्ष की भांति संपूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम अभी नहीं उठाए गए हैं, किन्तु स्पष्ट दिखाई दे रहा है। प्रवासी मजदूरों के मन की आशंका उन्हें शहर छोड़ने को विवश कर रही है। यही कारण है कि दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक।।। श्रमिकों का पलायन आरम्भ हो गया है।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *