पीएनबी बैंक घोटाला का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है। वहीं मेहल चोकसी अभी भी कैरेबियाई देश डोमिनिका की ही गिरफ्त में है। आज कारोबारी की पत्नी प्रीति चोकसी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि मेहुल की अफ्रीकी गर्लफ्रेंड के कारण उनके पति की जान को खतरा है। वहीं अब उनके वकील ने भी बयान जारी किया है।
मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डोमिनिका में उनके भाई वहां विपक्षी पार्टियों से इस मामले को लेकर बात कर रहे थे लेकिन लोग सुनी सुनाई बातों में आकर झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उसका भाई डोमिनिका केवल यह देखने के लिए आया है कि मेहुल चोकसी की हेल्थ का ध्यान रखा जाए।
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी को डोमिनिका से लाने के लिए भारत सरकार ने विशेष अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो उसे लेकर भारत आएगी।