महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में बड़ा ऐलान कर दिया है। इस एलान के तहत सूबे में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने इस बात पर मुहर लगा दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य में 18 साल से 45 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। केवल यही नहीं बल्कि इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो वैक्सीनेशन अभियान को कैसे लागू करती है।’
हाल ही में दिए गए एक बयान में उन्होंने कहा है कि, ”भारत की दो वैक्सीन हैं। कोविडशील्ड के लिए रेट जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार को यह 150 रुपये में मिलेगी और राज्य को 400 रुपये में जबकि प्राइवेट संस्थाओं को 600 रुपये में। कोवैक्सीन ने भी अपने नए रेट जारी किए हैं। यह राज्य सरकारों को 600 में मिलेगी केंद्र को 150 रुपये में और प्राइवेट को 1200 रुपये में।” आगे उन्होंने कहा, ‘यह तो साफ है कि दाम एकबराबर नहीं हैं। हमने कैबिनेट में इस बात की चर्चा की है कि 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी। हम ग्लोबल टेंडर्स को आमंंत्रित करेंगे और न्यूनतम दाम पर उचित वैक्सीन लेंगे। हम 14 से 15 करोड़ वैक्सीन लेंगे और महाराष्ट्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देंगे। हम महाराष्ट्र में व्यापक वैक्सीनेशन अभियान चलाएंगे जिससे की महाराष्ट्र कोरोना से मुक्त हो सके। 18 से 45 साल के लोगोंं को राज्य की तरफ से मुफ्त वैक्सीन मिलेगी जबकि 45 से ऊपर वाले लोगों को पहले की तरह केंद्र की सप्लाई के तहत वैक्सीन की डोज दी जाएगी।’
वहीँ बात करें कोरोना संक्रमण के मामलों के बारे में तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 2,767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है और बीते 24 घंटे में 2,17,113 लोग ठीक भी हुए हैं।
Home / National / महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में लगायी जाएगी कोरोना वैक्सीन
Tags corona vaccine to be given free to people between 18 and 45 years Maharashtra government announces
Check Also
शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते
शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …