Breaking News

निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मृत्यु

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में भारी हड़कंप मचा रखा है वही हरिद्वार के कुंभ मेले में एमपी से आए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मृत्यु हो गई है। प्राप्त खबर के अनुसार, हाल ही में महामंडलेश्वर के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात् उन्हें देहरादून के कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। प्राप्त खबर के मुताबिक, 13 अप्रैल को उनका देहांत हो गया। कहा जा रहा है कि महाकुंभ मेले के चलते होने वाली यह किसी संत की पहली मौत है।

Over 1,000 test positive for Covid-19 at Kumbh Mela in 48 hours | Hindustan  Times

हरिद्वार में कोरोना दिशा-निर्देश के घोर उल्लंघन का प्रभाव अब नजर आने लगा है। बीते 72 घंटे में अकेले 1,500 से भी अधिक संक्रमित मामले केवल हरिद्वार के मेला क्षेत्र से ही सामने आए हैं तथा कई व्यक्तियों की जान गई है। कोरोना रोगियों की संख्या अभी और बढ़ने की आशा है क्योंकि बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट आना शेष है।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मध्य उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले की अवधि को घटाने से मना कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि मेला अवधि घटाने पर अभी कोई विचार नहीं है, न ही ऐसा कोई प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा है, कुंभ 30 अप्रैल अपनी समय सीमा पर ही ख़त्म होगा। हरिद्वार में कोरोना के केस रफ़्तार से बढ़ते जा रहे हैं। तीसरे शाही स्नान के चलते भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *