देशभर में बीते 24 घंटों में आज सोमवार को कोरोना के कुल 53,256 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले 88 दिनों में अब तक सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान करीब 1422 मौतें हुई हैं। वहीं 78,190 लोग इस दौरान रिकवर होकर घर लौटने में कामयाब रहे हैं।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अभी भी 7,02,887 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,99,35,221 तक पहुंच गई है।
देशभर में अब तक इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,88,135 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 2,88,44,199 लोग रिकवर हुए हैं। 28,00,36,898 लोगों का अब तक वैक्सीनेशन हो चुका है।