लोकसभा अध्यक्ष और कोटा बूंदी से भाजपा सांसद ओम बिरला कोरोना संक्रमित हो गए हैं और दिल्ली AIIMS में उपचार ले रहे हैं। अस्पताल की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। स्पीकर 19 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और 20 मार्च को निगरानी के AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती हुए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
ओम बिड़ला के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी तरफ से कहा गया है कि हाल में उनके संपर्क में आए लोग कोरोना की जांच कराएं, जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके। बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ओम बिड़ला को दिल्ली AIIMS में भर्ती करा दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की सेहत कुछ दिनों से खराब थी।
जब उनका कोरोना टेस्टा कराया गया तो उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 20 मार्च को AIIMS में भर्ती कराया गया। जहां पर वरिष्ठि डॉक्ट रों की निगरानी में उनकी सेहत पर निगाह रखी जा रही है।