देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम होने लगा है। नए मामलों में गिरावट आ रही है। देश में 27 दिनों बाद नए मामले तीन लाख से कम मिले हैं। वहीं अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना के सक्रिय मामलों में भी एक लाख से अधिक की कमी आई है।
खबरों के अनुसार, रविवार देर रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 2,81,683 नए कोरोना मरीज ही मिले हैं। इससे पहले तीन लाख से कम कोरोना के नए मामले अन्तिम बार 19 अप्रैल को मिले थे। इस दिन देश में 2,94,378 कोरोना मरीज मिले थे। इस दौरान 3,78,388 लोग कोरोना को शिकस्त देने में सफल हुए हैं। वहीं 4,092 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
अब देश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो करोड़ 49 लाख 62 हजार से अधिक हो गई है। इनमें से दो करोड़ 11 लाख 67 हजार से अधिक लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। यह वायरस देश में अब तक 2,74,411 कोरोना मरीजों की जा ले चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 35,12,660 रह गई है। पिछले दिन कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 36,17,185 थी।