Breaking News

रेजिडेंट कॉलोनी के अंदर घुसा तेंदुआ

कोरोना काल में एक तरफ वायरस लोगों को जीने नहीं दे रहा है वहीं दूसरी ओर शांत और स्थिर वातावरण के कारण वन्य जीव जंगलों से निकलकर रिहायशी कॉलोनियों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कई जगहों पर तेंदुआ, मगमच्छ, जरख सहित कई अन्य जानवरों के सामने आने की घटनाएं आई हैं। ताजा घटना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की है। यहां शुक्रवार को गोरेगांव में एक रेजिडेंट कॉलोनी के अंदर तेंदुआ देखा गया है।

Leopard Strays Into Housing Society In Mumbai's Aarey Milk Colony. Watch

तेंदुए के सामने आने की ये घटना शुक्रवार की है। कॉलोनी कंपाउंड में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक तेंदुआ बिल्डिंग के नीचे कार पार्किंग वाली जगह से गुजर रहा है। इस दौरान वहां एक शख्स भी उसे देख रहा था। जैसे ही तेंदुआ आगे बढ़ा तो वो शख्स भी आगे की ओर निकल पाया। हालांकि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं सुबह इसके दिखाई देने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालांकि कॉलोनी निवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए के होने की पुष्टि के बाद लोग डर गए हैं। वहीं सुरक्षा में लगे अन्य गार्डों को भी इसका खौफ है।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *