23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक 2021 की शुरुआत होगी। ओलंपिक में दिल्ली के 4 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने आज शुक्रवार को दिल्ली के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उनके उत्साहवर्धन के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अऩुसार, खिलाड़ियों के अलावा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बैठक में आज ये फैसला किया है।
दिल्ली के 4 खिलाड़ियों में से मानिका बत्रा टेबल टेनिस, दीपक कुमार 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग, अमोज जैकब 4×400 मीटर रिले और सार्थक भांबरी 4×400 मीटर रिले में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।