भारतीय सेना सरहद पर तो देश की सुरक्षा कर ही रही है साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जागरूकता में भी भारतीय सेना ने बड़ा सहयोग दिया है। भारतीय सेना की ओर से आज शनिवार को श्रीनगर में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने 50 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल को राज्य को समर्पित किया।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने 50 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल को राज्य को समर्पित किया।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया, “इसमें 10 वेंटिलेटर और 20 ऑक्सीजन बेड है। उपचार के दौरान पैरामेडिकल स्टॉफ भी अपनी सेवाएं देगा। इसमें चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे दी जाएगी।
कोविड अस्पताल में पूर्ण सुविधाएं मरीजों लिए रखी गई हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इसमें 10 वेंटिलेटर और 20 ऑक्सीजन बेड है। उपचार के दौरान पैरामेडिकल स्टॉफ भी अपनी सेवाएं देगा। इसमें चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे दी जाएगी।
गौरतलब है कि देशभर में भारतीय सेना की विभिन्न कमांड द्वारा लगातार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सहयोग दिया जा रहा है। कई जगह जहां हालात बेहद ज्यादा बिगड़ गए थे उन इलाकों में तो सेना को तैनात भी किया गया था।