भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 24,492 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,09,831 हो गई है।
पिछले एक दिन में 131 कोरोना मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस कारण अब तक कोरोना के कारण भारत में 1,58,856 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं अब 2,23,432 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 1,10,27,543 कोरोना मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,82,80,763 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इसमें से 8,73,350 सैंपल टेस्ट तो सोमवार को ही किए गए थे।