दिल्ली में कोरोना से अब हालात सुधरने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 12,651 नए मामले सामने आए हैं और 319 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले चार पांच दिनों से ये आंकड़ा 17 से 19 हजार के बीच था। लेकिन कुछ ही दिनों में इतनी गिरावट देखने के अब दिल्ली में सकारात्मकता दिखाई दे रही है। मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि मौतों की संख्या में उतनी कमी नहीं आई है।
वहीं 24 घंटे में 13,306 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 66, 234 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। मृत्यु दर 1.47 % तक पहुंच गई है, जो चिंता का कारण है।
रविवार को दिल्ली में 13,336 नए मामले सामने आए थे और 273 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 17,364 नए मामले सामने आए थे और 332 लोगों की मौत हुई थी।