Breaking News
Home / National / लखनऊ में बीते 24 घंटे में कुल 3004 नए कोरोना संक्रमित मिले…

लखनऊ में बीते 24 घंटे में कुल 3004 नए कोरोना संक्रमित मिले…

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लोगों को डरा रहे हैं। संक्रमण इस कदर बढ़ रहा है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना के 31165 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में एक ही दिन में 357 लोगों की वायरस से मौत हो गई है। राज्य में अस्पतालों से लेकर श्मशानघाट और कब्रिस्तानों तक हर जगह चीख-पुकार सुनाई दे रही है।

UP Corona Update : 24 घंटे में 357 लोगों ने गंवाई जान, 31165 नए मरीज मिले |  Hari Bhoomi

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कुल 3004 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 38 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मेरठ में 1732, गौतमबुद्धनगर में 1703, गाजियाबाद में 1373, कानपुर नगर में 1206, सहारनपुर में 1069 नए मामले सामने आए हैं।

राजधानी लखनऊ में भी नए मरीज मिलने का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। लखनऊ के बैकुंठ धाम में चिताओं को जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है। राजधानी समेत कई जिलों में तो श्मशानघाट पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं कि एक दिन के भीतर अस्थियां लेकर चले जाएं ताकि अन्य शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *