Breaking News
Home / National / कोरोना काल में कैसे मनाएं ईद?

कोरोना काल में कैसे मनाएं ईद?

देवबंद के इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर लोगों से आग्रह किया है, जिसमें मुफ्तियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इमाम समेत तीन से पांच लोगों की जमात के साथ नमाज अदा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि जमात न हो सके तो इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Eid-Ul-Fitr 2021 Wishes: Chand Raat Mubarak 2021 beautiful eid mubarak 2021  hindi Messages quotes shayari WhatsApp Stickers Facebook eid Greetings eid  special images to wish your loved ones in hindi - Eid-Ul-Fitr

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच रमजान का महीना आज समाप्त हो रहा है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना संक्रमण के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जामा मस्जिद के शाही इमाम ने वीडियो जारी करते हुए मुस्लिम आवाम से सुरक्षित रहने और घरों में ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर दक्षिणी पूर्वी जिले के DCP राजेंद्र प्रसाद मीणा ने वीडियो जारी करते हुए लोगों से ईद पर्व घर पर मनाने की अपील की है। वहीं उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी है।

Eid-Ul-Fitr 2021 : Corona काल में इन तरीकों की मदद से घर पर ही मनाएं ईद ।  Boldsky - video Dailymotion

ईद के मद्देनज़र मुफ्ती मोहम्मद राशिद कासमी सेक्टर-8 नोएडा जामा मस्जिद के इमाम द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गई कि देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद उल फितर की नमाज घर पर पढ़ें, साथ ही मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *