Breaking News

छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों को देश के होम मिनिस्टर अमित शाह ने दी श्रद्धांजली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षबलों पर हुए हमले में शहीद जवानों को देश के होम मिनिस्टर अमित शाह ने श्रद्धांजली दी है। उन्होंने ट्वीट कर बोला है कि उनका बलिदान ये देश कभी नहीं भूल सकता है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूल पाएगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। जख्मी जवान जल्द ठीक हों ये कामना हैं।

जंहा इस बात का पता चला है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर हुए नक्सली हमले के उपरांत अब भी 21 जवानों की कोई खबर नहीं अब तक सामने नहीं आई है। आज प्रातः से फिर जवानों की तलाश शुरू कर किए जा चुके। सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बीच हुइ मुठभेड़ में 24 घायल जवानों को बीजापुर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

मुठभेड़ में 5 जवान शहीद: जंहा यह भी कहा जा रहा है 7 जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। कोबरा कमांडो के एक जवान का शव बरमाद कर लिए गए है। शव को एयरलिफ्ट करके जगदलपुर भेजा जा चुका है। शनिवार को मिली सूचना के मुताबिक बीजापुर में नक्सली के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में हुई। इस बात राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान को लेकर CRPF की कोबरा बटालियन, डीआरजी और STF के जवानों पर यह हमला हुआ।

 

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *