Breaking News

राज्य में हिंसा को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं सरकार : RSS

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही कई जिलों में हिंसा भड़की है। इस दौरान दर्जनों सियासी कार्यकर्ता मारे गए हैं, केंद्रीय गृह मंत्रालय इसकी छानबीन भी कर रहा है। इस बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। RSS ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि वो राज्य में हिंसा को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं।

शुक्रवार को संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, बंगाल में चुनाव परिणाम के तत्काल बाद उन्मुक्त होकर अनियंत्रित तरीके से हुई राज्यव्यापी हिंसा न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि पूर्व नियोजित भी है। इस दौरान महिलाओं के साथ घृणास्पद बर्बर बर्ताव किया गया, बेकसूर लोगों की क्रूरतापूर्ण हत्याएं की गईं, हिंसा के फलस्वरूप अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के बंधुओं समेत हज़ारों लोग अपने घरों से बेघर होकर प्राण-मान रक्षा के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण के लिए विवश हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि RSS इस वीभत्स हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करता है। हमारा यह सुविचारित मत है कि चुनाव नतीजों के पश्चात अनियंत्रित चल रही हिंसा संविधान की मूलभावना के विरुद्ध है। सबसे अधिक  दुख की बात ये है कि शासन और प्रशासन की भूमिका सिर्फ मूक दर्शक की ही दिखाई दे रही है। दंगाइयों को ना ही कोई डर दिखाई दे रहा है और ना ही शासन-प्रशासन की तरफ से नियंत्रण की कोई प्रभावी पहल नज़र आ रही है।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *